Employment: प्रदेश में मनरेगा मजदूरों रोजगार देने के लिए किया जाएगा ये काम

प्रदेश के 21 जिलों में मनरेगा के मजदूरों (MNREGA workers) से रेलवे में काम कराया जाएगा। रेलवे का काम करने वाले मनरेगा मजदूरों की पगार (Labor pay) प्रदेश सरकार देगी। उत्तर मध्य रेलवे ने अपने जोन में मनरेगा के मजदूरों से प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर, टूंडला, इटावा आदि जिलों में काम कराया
 | 
Employment: प्रदेश में मनरेगा मजदूरों रोजगार देने के लिए किया जाएगा ये काम

प्रदेश के 21 जिलों में मनरेगा के मजदूरों (MNREGA workers) से रेलवे में काम कराया जाएगा। रेलवे का काम करने वाले मनरेगा मजदूरों की पगार (Labor pay) प्रदेश सरकार देगी। उत्तर मध्य रेलवे ने अपने जोन में मनरेगा के मजदूरों से प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर, टूंडला, इटावा आदि जिलों में काम कराया जाएगा।
Employment: प्रदेश में मनरेगा मजदूरों रोजगार देने के लिए किया जाएगा ये काम
उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 862.23 लाख रुपये से जोन में 74 काम कराए जाएंगे हैं। इसके पांच कामों को जोन मुख्यालय (headquarters) ने स्वीकृति दे दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 69 प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्‍होंने बताया कि मनरेगा मजदूरों (MNREGA laborers) को चार लाख 31 हजार 115 मानव दिवस पर काम का बराबर अवसर प्रदान किया जाएगा।  

रेलवे में मनरेगा से होने वाले काम
1-रेलवे की भूमि की सीमा पर वृक्षारोपण करना। 
2-ट्रैक किनारे नहर और नालों का विकास और सफाई। 
3-लेवल क्रॉसिंग के लिए एप्रोच सड़कों के निर्माण।
4-मौजूदा तटबंधों, कटिंग और पुलों के पास संरक्षण।
5-मौजूदा रेलवे तटबंधों-कटिंगों की मरम्मत और उनका चौड़ीकरण। 
6-रेलवे स्टेशनों के लिए एप्रोच रोड का निर्माण और रखरखाव।
                     http://www.narayan98.co.in/
Employment: प्रदेश में मनरेगा मजदूरों रोजगार देने के लिए किया जाएगा ये काम                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8