Employment: दूसरे राज्‍यों से आने वाले प्रवासियों की जा रही स्किल मैपिंग, होगा ये फायदा

Bareilly: जिले में आने वाले प्रवासियों को किस क्षेत्र में रोजगार दिया जा सकता है, पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में इनकी स्किल मैपिंग की जा रही है। जिससे उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार रोजगार क्षेत्र तय किया जा सके। इसके लिए विभाग में अब तक दस हजार प्रवासियों की स्किल मैपिंग की
 | 
Employment: दूसरे राज्‍यों से आने वाले प्रवासियों की जा रही स्किल मैपिंग, होगा ये फायदा

Bareilly: जिले में आने वाले प्रवासियों को किस क्षेत्र में रोजगार दिया जा सकता है, पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में इनकी स्किल मैपिंग की जा रही है। जिससे उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार रोजगार क्षेत्र तय किया जा सके। इसके लिए विभाग में अब तक दस हजार प्रवासियों की स्किल मैपिंग की जा चुकी है। अब इन दस हजार प्रवासियों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है।
Employment: दूसरे राज्‍यों से आने वाले प्रवासियों की जा रही स्किल मैपिंग, होगा ये फायदा
अधिकारियों ने बताया कि जिले में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की स्किल मैपिंग (Skill mapping) की जा रही है। पंचायती राज के मुताबिक अब तक गांवों में 18 हजार प्रवासी आ चुके हैं। इनमें से 10 हजार प्रवासियों की स्किल मैपिंग हो चुकी है। प्रवासियों को उनके हुनर के हिसाब से रोजगार (Employment) उपलब्‍ध कराना चाहता है। इसके लिए कई स्तर पर तैयारी भी की गई है। 

प्रशासन 67 ट्रेड के स्किल्ड लोगों के लिए मित्र ऐप (Friends app) तैयार कर रहा है। इनमें इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, पेंटर, ड्राइवर आदि को रजिस्टर्ड (Registered) किया जाएगा। इन स्किल्ड लोगों को उद्यम विभाग के जरिए औद्योगिक इकाइयों (Industrial units) से जोड़ा जाएगा। इसमें श्रम विभाग भी आने वाले प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन कर रहा है। इस डाटा के आधार भी स्किल्ड लोगों की लिस्ट बनाई जाएगी।