देहरादून-एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, हाल हीं में लौट थे इस राज्य से

देहरादून-उत्तराखंड कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश का कोई भी जिला अछूता नहीं है। आये दिन मामले बढ़ रहे है। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में टेक्नीशियन के पद पर तैनात एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हडक़ंप मचा गया।
 | 
देहरादून-एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, हाल हीं में लौट थे इस राज्य से

देहरादून-उत्तराखंड कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश का कोई भी जिला अछूता नहीं है। आये दिन मामले बढ़ रहे है। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में टेक्नीशियन के पद पर तैनात एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हडक़ंप मचा गया। पूरे परिवार की जांच हुई तो उसकी पत्नी और दो बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एम्स प्रशासन की ओर से इन तीनों को भी कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।

देहरादून-एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, हाल हीं में लौट थे इस राज्य से

बताया जा रहा है कि लैब टेक्नीशियन मूल रूप से फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है। ऋषिकेश में वह सीमा डेंटल कॉलेज के समीप किराये के मकान में रहता है। वह 18 जून को वह दिल्ली से लौटा था। पूरा परिवार होम क्‍वारंटाइन था। इसके बाद 20 जून को परिवार के सभी सदस्यों की कोविड जांच कराई गई थी। लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट शनिवार की रात पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद अब उसकी पत्नी, पुत्री और वर्षीय पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन सभी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एम्स प्रशासन के द्वारा जिला कोविड कंट्रोल अधिकारी को सूचित किया गया है।