शर्मनाक: कानून को ताक पर रखकर पंचायत ने सुना दिया प्रेमी जोड़े को मुंह काला करके गांव में घुमाने का फरमान, तीन गिरफ़्तार

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के आगरा जिले में शनिवार को एक महिला और उसके प्रेमी को जूते की माला डालकर और मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गांव में
 | 
शर्मनाक: कानून को ताक पर रखकर पंचायत ने सुना दिया प्रेमी जोड़े को मुंह काला करके गांव में घुमाने का फरमान, तीन गिरफ़्तार

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के आगरा जिले में शनिवार को एक महिला और उसके प्रेमी को जूते की माला डालकर और मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गांव में हुई पंचायत के फैसले के बाद एक विवाहित महिला व उसके प्रेमी का पहले मुंह काला किया गया।

इसके बाद जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया गया। इतने से भी लोगों का मन नहीं भरा तो युवक का सिर भी मुंडवा दिया। दोनों की जमकर पिटाई भी की गई। कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव में पहुंचकर ताबड़तोड़ छापेमारी की और ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

महिला और उसके प्रेमी को भी पुलिस अभी तलाश कर रही है। घटना के बाद से प्रेमी युगल गांव छोड़कर कहीं और चले गए हैं। पूरा प्रकरण आगरा जिले के थाना अछनेरा के गांव का है , यहां एक शादीशुदा महिला का गांव के एक युवक से ही प्रेम संबंध हो गया था। इस बात की जानकारी होने पर कुछ माह पहले महिला का पति उसे व दो बच्चों को लेकर ताजगंज क्षेत्र में मजदूरी करने लगा।

20 जनवरी को महिला अपने बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई। मथुरा जिले से बाद में परिजन उसे वापस ले आए। यहां महिला अपने प्रेमी के साथ गांव में रहने को अड़ गई। इस मसले को लेकर गांव वालों ने पंचायत बुला ली। पंचायत ने कानून को दरकिनार करते हुए महिला व उसके प्रेमी को सार्वजनिक रूप से पिटाई और मुंह काला करने का फरमान सुना दिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने पहले युवक का सिर मुंडवाया और दोनों के चेहरों पर कालिख पोत कर जूतों की माला पहनाई। इसके बाद पूरे गांव में घुमाया गया। पूरे मामले पर एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो पर खुद संज्ञान लिया और सीओ महेश कुमार को थाना पुलिस के साथ गांव में भेजा। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रधान दाताराम ,धनीराम और अमर सिंह नाम के तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।

वही वीडियो में दिख रहे और आरोपियों को भी पुलिस अभी तलाश कर रही है। पुलिस की धरपकड़ शुरू होने के बाद गांव के कई लोग गायब हैं जो उस वक्त घटना वाली जगह पर मौजूद थे। घटना के बाद महिला अपने बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर के प्रेमी के साथ गांव से गायब हो गई है। मामले में पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कराया है। बाकी फरार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है