Electricity bill: अब गांव में ऐसे होगा बिजली बिल जमा, नहीं जाना होगा बिजली घर

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के तहत चलने वाले महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांव में घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करेंगी। गांवों में डोर टू डोर कनेक्शन (door to door connection) की यह व्यवस्था विभाग की ओर से की गई है। इसके बाद गांव के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली
 | 
Electricity bill: अब गांव में ऐसे होगा बिजली बिल जमा, नहीं जाना होगा बिजली घर

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के तहत चलने वाले महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांव में घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करेंगी। गांवों में डोर टू डोर कनेक्शन (door to door connection) की यह व्यवस्था विभाग की ओर से की गई है। इसके बाद गांव के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली घर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। विभाग और एनआरएलएम (NRLM) के बीच वेस्ट यूपी के लिए फिलहाल अनुबंध हो गया है। यह व्यवस्था इसी महा से शुरू हो जाएगी।
Electricity bill: अब गांव में ऐसे होगा बिजली बिल जमा, नहीं जाना होगा बिजली घर
गांव में बिजली बिल (electricity bill) जमा करने जाने में होने वाली समस्याओं को देखते हुए विभाग ने यह व्यवस्था की है। इसको लेकर विभाग ने वेस्ट यूपी के 14 जिलों के लिए एनआरएलएम से अनुबंध किया है। जल्द विभाग की ओर से समूह के लोगों को एक दो दिन की ट्रेनिंग (training) देकर काम की शुरूआत कराई जाएगी। अधिशासी अभियंता प्रथम (देहात) शैलेंद्र गौतम ने बताया कि शुरूआत महिला स्वयं सहायता समूह के साथ की जा रही है। इसके बाद अगले चरण में राशन की दुकान,सहकारी समिति की मदद से भी बिल जमा कराने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
                     http://www.narayan98.co.in/
Electricity bill: अब गांव में ऐसे होगा बिजली बिल जमा, नहीं जाना होगा बिजली घर                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8