रामनगर- चुनाव आयोग की एसएसटी को मिली बड़ी सफलता, हाथ लगा इतने लाख का सोना

रामनगर- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के शख्त रवयै के चलते एसएसटी को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एसएसटी ने रामनगर रोड स्थिक नया गांव में चैकिंग के दौरान 600 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए है। जिसको बाद में आयकर विभाग द्वारा सील किया जा
 | 
रामनगर- चुनाव आयोग की एसएसटी को मिली बड़ी सफलता, हाथ लगा इतने लाख का सोना

रामनगर- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के शख्त रवयै के चलते एसएसटी को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एसएसटी ने रामनगर रोड स्थिक नया गांव में चैकिंग के दौरान 600 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए है। जिसको बाद में आयकर विभाग द्वारा सील किया जा चुका है। जानकारी मुताबिक सोने के बिस्कुट रामनगर के सर्राफ व्यवसायी के बताये जा रहे हैं। जिसकी कीमत 20 लाख रूपये है। वही मामले में कार्यवाही जारी है।

रामनगर- चुनाव आयोग की एसएसटी को मिली बड़ी सफलता, हाथ लगा इतने लाख का सोना

आगामी आम चुनाव के मद्दे्नजर वाहन चेकिंग के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एसएसटी ने सोमवार को एक वाहन से तलाशी के दौरान 600 ग्राम सोने के बिस्किट पकड़े। कालाढूंगी. रामनगर मार्ग नयागांव तिराहे पर प्रतिदिन एसएसटी प्रभारी अमित ग्वासाकोटी के नेतृत्व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में एक कार चैकिंग के दौरान उसमें सोने के 2 बिस्किट मिले जिनका वजन 600 ग्राम था। टीम प्रभारी ग्वासाकोटी ने बताया कि बिस्किट ला रहे व्यक्ति ने अपना नाम संजय दास बताया तथा रामनगर के एक ज्वेलर्स के यहां से खरीदकर लाने की बात कही। लेकिन उक्त व्यक्ति सोने के बिस्किट खरीद की रसीद आदि प्रमाण नहीं दे पाया, जिस कारण बिस्किट जब्त कर आयकर विभाग की टीम को सौंप दिए गए। वहीं आयकर विभाग के रवि प्रसाद ने बताया कि सोने के बिस्किट सील कर दिए गए हैं। इस दौरान एसएसटी के साथ एसआई सीएस कन्याल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।