कविता-एक बाग के फूल सभी हम

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-एक बाग के फूल सभी हम

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चैनलिया अल्मोड़ा की छात्रा तनिष्का खुल्बै की शानदार कविता पढ़िए-

एक बाग के फूल सभी हम
एक हमारा झंडा
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
सबको प्रिय तिरंगा।

नभ उंचा मान हमारा
लहर-लहर लहराए
अंतर्मन की मीनारों पर
वह झंडा फहराए

हम विभिन्न भाषा भाषी पर
सबको प्रिय तिरंगा
इस झंडे के लिए वीरों ने
अपनी जान गंवाई।

कविता-एक बाग के फूल सभी हम