Earthquake : लगातार दूसरे दिन झटकों से हिली एनसीआर की धरती

दिल्ली। लगातार दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। रविवार को 3.5 की तीव्रता (Magnitude) से भूकंप आया था तो वहीं सोमवार दोपहर करीब 02:30 बजे 2.7 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) है। ऐसे में लोग घरों में
 | 
Earthquake : लगातार दूसरे दिन झटकों से हिली एनसीआर की धरती

दिल्ली। लगातार दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। रविवार को 3.5 की तीव्रता (Magnitude) से भूकंप आया था तो वहीं सोमवार दोपहर करीब 02:30 बजे 2.7 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए।

Earthquake : लगातार दूसरे दिन झटकों से हिली एनसीआर की धरतीकोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) है। ऐसे में लोग घरों में हैं। भूकंप आने के बाद लोग (People) बाहर निकल आए। लगातार दूसरे दिन भूकंप आने से लोगों में दहशत है। हालांकि इस बार तीव्रता कम होने से कहीं जानमाल का खतरा नहीं हुआ है।
विशेषज्ञों ने बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली रहा। 2.7 तीव्रता (Intensity) वाला भूकंप खतरनाक की श्रेणी में नहीं आता लेकिन लगातार दूसरे दिन धरती के हिलने से लोगों में बेचैनी है।

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: डीआईजी ने सभी पुलिसकर्मियों को दी बधाई और कहा ये