E-Vidya Program: वित्त मंत्री ने की ई विद्या प्रोग्राम की घोषणा, इससे कई मायनों में होगी बच्चों की मदद

कोरोना वायरस (corona virus) के कारण लगे लॉकडाउन (lockdown) में जनता की मदद करने के लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही है। इसी के चलते आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (package) से जुड़ी पांचवें और अंतिम चरण की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं में उन्होंने शिक्षा
 | 
E-Vidya Program: वित्त मंत्री ने की ई विद्या प्रोग्राम की घोषणा, इससे कई मायनों में होगी बच्चों की मदद

कोरोना वायरस (corona virus) के कारण लगे लॉकडाउन (lockdown) में जनता की मदद करने के लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही है। इसी के चलते आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (package) से जुड़ी पांचवें और अंतिम चरण की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं में उन्होंने शिक्षा से जुड़े कई बड़े ऐलान किए हैं।
E-Vidya Program: वित्त मंत्री ने की ई विद्या प्रोग्राम की घोषणा, इससे कई मायनों में होगी बच्चों की मदद
लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से स्कूल कॉलेज (school college) बंद हैं। जिसके कारण बच्चों की कई परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ऑनलाइन एजुकेशन (online education) को बढ़ावा देना चाहती है। इसलिए वित्त मंत्री ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इ विद्या प्रोग्राम की घोषणा की है इसके साथ ही दिव्याग छात्रों का ख्याल रखते हुए स्पेशल इ कंटेंट (e-content) लॉन्च करने का भी एलान किया है।