E-Pharmacy: फार्मेसी बाजार में उतर रही बड़ी कंपनियां, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

कोरोना महामारी के दौरान देश में कई बड़े बदलाव आए हैं। इसकी वजह से भारतीय बाजारों (Indian market) में लोग पारंपरिक तरीकों को छोड़कर ई-कॉमर्स और ई-फार्मेसी की ओर बड़े हैं। देश की बड़ी बड़ी कंपनियां ऑनलाइन फार्मेसी (online pharmacy) के कारोबार में उतर रही है। कोरोना काल में बाजार की स्थिति को देखते हुए
 | 
E-Pharmacy: फार्मेसी बाजार में उतर रही बड़ी कंपनियां, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

कोरोना महामारी के दौरान देश में कई बड़े बदलाव आए हैं। इसकी वजह से भारतीय बाजारों (Indian market) में लोग पारंपरिक तरीकों को छोड़कर ई-कॉमर्स और ई-फार्मेसी की ओर बड़े हैं। देश की बड़ी बड़ी कंपनियां ऑनलाइन फार्मेसी (online pharmacy) के कारोबार में उतर रही है।
E-Pharmacy: फार्मेसी बाजार में उतर रही बड़ी कंपनियां, ग्राहकों को मिलेगा फायदा
कोरोना काल में बाजार की स्थिति को देखते हुए रिलायंस रिटेल अब ऑनलाइन फार्मेसी कारोबार में भी उतर गई है। रिलायंस ने विटालिक हेल्थ (vitalic health) की 60 फीसदी शेयर 620 करोड़ में खरीदी है। साथ ही अमेजन इंडिया ने भी ऑनलाइन दवा बेचने का ऐलान किया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट भी ई-फार्मेसी (e-pharmacy) में उतरने की तैयारी में है।

करीब 50 कंपनियां पहले ही देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑनलाइन दवा बेच रहीं हैं। जानकारों का मानना है कि रिलायंस, अमेजन और फ्लिपकार्ट के आने के बाद दवा बाजार में प्रतिस्पर्धा (competition) बढ़ेगी, जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
                     http://www.narayan98.co.in/
E-Pharmacy: फार्मेसी बाजार में उतर रही बड़ी कंपनियां, ग्राहकों को मिलेगा फायदा                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8