E-PAN CARD: तत्काल ऑनलाइन पैन आवंटन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे मिलेगा पैन नंबर

गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार नंबर से तत्काल पैन नंबर (PAN number) आवंटित करने की सुविधा की शुरुआत की। 2020-21 के बजट में आधार के जरिए तत्काल ऑनलाइन पैन (Instant online pan) जारी करने की प्रणाली शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया था। यह सुविधा उन पैन आवेदकों को दी गई है,
 | 
E-PAN CARD: तत्काल ऑनलाइन पैन आवंटन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे मिलेगा पैन नंबर

गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार नंबर से तत्काल पैन नंबर (PAN number) आवंटित करने की सुविधा की शुरुआत की। 2020-21 के बजट में आधार के जरिए तत्काल ऑनलाइन पैन (Instant online pan) जारी करने की प्रणाली शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया था। 
E-PAN CARD: तत्काल ऑनलाइन पैन आवंटन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे मिलेगा पैन नंबर
यह सुविधा उन पैन आवेदकों को दी गई है, जिनके पास आधार नंबर और आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered mobile number) भी है। इस आवंटन प्रक्रिया के जरिए आवेदकों को मुफ्त इलेक्ट्रॉनिक पैन जारी किया जाता है। तत्काल पैन नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदकों को आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट (E-filing website) पर जाना होता है। वहां अपना आधार नंबर डालने पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। जिसे वेबसाइट पर डालना होता है। इसके बाद आवेदक को अपना ई-पैन (E-pan) मिल जाता है।