हल्द्वानी-आनंदा में ड्रिजल-2018 का समापन, सुंदर लोकनृत्यों ने बिखेरी छटा

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में इंटर हाउस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता ड्रिजल 2018 को समापन किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण जोशी ने बताया कि ड्रिजल 2018 स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम है जो कि हर वर्ष बच्चों के शारीरिक क्षमताओं के विकास, टीम भावना तथा खेलों के प्रति रूचि
 | 
हल्द्वानी-आनंदा में ड्रिजल-2018 का समापन, सुंदर लोकनृत्यों ने बिखेरी छटा

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में इंटर हाउस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता ड्रिजल 2018 को समापन किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण जोशी ने बताया कि ड्रिजल 2018 स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम है जो कि हर वर्ष बच्चों के शारीरिक क्षमताओं के विकास, टीम भावना तथा खेलों के प्रति रूचि को विकसित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इसे मौके पर सबसे पहले मार्च करते हुए सभी टीमों द्वारा मंच को सलामी दी गई तथा इसके बाद विद्यालय के संस्थापक डीएस बिष्ट व विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा खेल ध्वज फहराया गया तथा इसके पश्चात हाउस कैप्टनस द्वारा खिलाडिय़ों का अतिथियों से परिचय करवाया गया।

हल्द्वानी-आनंदा में ड्रिजल-2018 का समापन, सुंदर लोकनृत्यों ने बिखेरी छटा

फ्यूजन नृत्य टाकी-टाकी से हुई शुरूआत

इसके बाद शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रमों में नीलम शर्मा के नेतृत्व में फ्यूजन नृत्य टाकी-टाकी किया गया। वही मार्सल आर्ट कोच सौरभ गौड़ के नेतृत्व मेंं विद्यालय के ताइक्वोंडो व कराटे के खिलाडिय़ों ने कई हैरतंगेज करतब दिखाये। अंत में तनुजा पाण्डे ने निर्देशन में संस्कृति की छटा बिखेरते हुए कई राज्यों के लोकनृत्यों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीवान सिंह बिष्ट तथा प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने झंडारोहण कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने किया।

हल्द्वानी-आनंदा में ड्रिजल-2018 का समापन, सुंदर लोकनृत्यों ने बिखेरी छटा

366 अंकों के साथ ब्लू पेंथर बनी विजेता

वही टीम लीडर्स पिंकी बिष्ट, दीप पाण्डे, चन्द्रकला बिष्ट एवं तनुजा शर्मा की टीमों क्रमश: मस्कटीयर, फीनिक्स, किंगफिशर तथा ब्लू पेंथर के मध्य चैंपियनशिप को लेकर कई प्रतियोगिताएं हुई। मस्कटीयर हाउस का नेतृत्त हाउस कैप्टन ईशान पाण्डे और जिया कोठारी फीनिक्स हाउस का नेतृत्व कैप्टन पीयूष जोशी तथा ज्योतिका कार्की, किंगफिशर हाउस का नेतृत्व दीपक पवार तथा माही बिष्ट एवं ब्लू पेंथर हाउस का नेतृत्व अवनीश श्रीवास्तव तथा कनिष्का बिष्ट ने किया। अंकों के अधार पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने चैंपियन टीम तथा व्यकितगत चैंपियनशिप की घोषणा की। सर्वाधिक 366 अंक प्राप्त करके गत वर्षों की विजेता ब्लू पेंथर टीम के चैम्पियन घोषित किया गया । 340 अकों के साथ फिनिक्स हाउस दूसरे स्थान तथा 302 अंकों के रााथ किंग फिशर हाउस तीसरे स्थान पर रहा ।

हल्द्वानी-आनंदा में ड्रिजल-2018 का समापन, सुंदर लोकनृत्यों ने बिखेरी छटा

ये रहे व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में अव्वल

व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में आर्यन रौतेला कक्षा 3 सब जूनियर चैम्पियन बालक वर्ग, दीपिका रावत कक्षा 3 सब जूनियर चैमपियन बालिका वर्ग, तनमय संग्रौला कक्षा 6 जूनियर चैम्पियनशिप बालक वर्ग, हेमा रौतेला कक्षा 6 जूनियर चैम्पियन बालिका वर्ग, शिवम सिंह कक्षा 7 सीनियर चैम्पियन बालक वर्ग और दीपा मेहता कक्षा 7 सीनियर चैम्पियन बालिका वर्ग को मुख्य अतिथि संस्था के संस्थापक दीवान ङ्क्षसंह बिष्ट, प्रबंधक भूपेन्द्र एवं प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने चैम्पियन हाउस को ड्रिजल 2018-19 को ट्राफी सौंपकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अवसर पर स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर विक्रम बिष्ट, पीटीआई रंजन मिश्रा, आइना भमरा, सुनीता भाकुनी, पूजा मनराल, मीनाक्षी तिवारी, तनुजा पाण्डे, दीक्षा बिष्ट, कमल तिवारी, प्राक्षी ओझा, नेहा भट्ट, माया बिष्ट, सरोज रौतेला, मीनू मेर सहित सभी शिक्षक-शिक्षकाएं व अभिभावक मौजूद थे।