हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का शुभारम्भ, पहले दिन इन बच्चों ने मारी बाजी

Haldwani News- आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में केजी विग्ंस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता ’ड्रिजल 2019’ का उद्घाटन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने बताया कि ड्रिजल 2019 स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम है जो कि हर वर्ष बच्चों के शारीरिक क्षमताओं के विकास, टीम भावना तथा खेलों के प्रति रुचि को विकसित करने के लिए
 | 
हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का शुभारम्भ, पहले दिन इन बच्चों ने मारी बाजी

Haldwani News- आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में केजी विग्ंस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता ’ड्रिजल 2019’ का उद्घाटन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने बताया कि ड्रिजल 2019 स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम है जो कि हर वर्ष बच्चों के शारीरिक क्षमताओं के विकास, टीम भावना तथा खेलों के प्रति रुचि को विकसित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस मौके पर प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने अभिभावकों को सबोधित करते हुए ड्रिजल के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुवात सास्ंकृतिक कार्यक्रमों से हुई जिसमें सरस्वती वदंना, डांस आदि प्रस्तुत किए गए। सभी केजी विग्ंस के बच्चों का अभिभावकों से परिचय करवाया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कार्यक्रम के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने झंडारोहण करके किया व कार्यक्रम का संचालन सुनीता भाकुनी ने किया।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का शुभारम्भ, पहले दिन इन बच्चों ने मारी बाजी

इसके बाद मार्शल आर्ट कोच सौरभ गौड़ के नेतृत्व में विद्यालय के ताइक्वोंडो व कराटे के खिलाडिय़ों ने कई हैरतअंगेज करतब किए। प्रतियोगिता में प्रतियागी बच्चों को प्रथम, द्धितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। हिमंाशु महेरा, मेघना आर्या, श्रेष्ठा कर्नाटक, कुनाल, रिया स्प्रिट प्रतियोगिता में प्रथम वही भावेश मेघना आर्या, दीपक,अशुल चौहान अयात, अर्पित नेगी, दृष्टि चौधरी, फ्रांग रेस प्रतियोगिता में प्रथम रहे। गौरव कार्की, मेघना आर्या, श्रेष्ठा कर्नाटक, रुद्रा़क्ष बनकोटी, अबू सूफियान, अराधया होपिंग प्रतियोगिता में प्रथम रही। श्रेया-श्रेष्ठा, तनिष्का-अराधया मेहरा, इशान जोशी-कविन्द्र पेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम रहे। मेघना आर्या, गुजंन भंडारी, अरहम बॉल पिकिंग प्रतियोगिता में प्रथम रहे और लक्ष्य भण्डारी, खुशी महेरा स्पून रेस प्रतियोगिता में प्रथम रहे।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का शुभारम्भ, पहले दिन इन बच्चों ने मारी बाजी

इसके साथ-साथ विद्यालय में अभिभावकों की एक दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें प्रथम सुरेन्द्र बतियाल (पुरुष वर्ग) पूनम जोशी (महिला वर्ग), द्धितीय नरेन्द्र नेगी (पुरुष वर्ग) रेखा कर्नाटक (महिला वर्ग) व तृतीय जितेन्द्र सिंह (पुरुष वर्ग), ममता पाठक (महिला वर्ग) रहे। प्रंबधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने केजी विग्ंस के बच्चों को ’ड्रिजल 2019-20 की ट्राफी सोपकर सम्मािनत किया।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का शुभारम्भ, पहले दिन इन बच्चों ने मारी बाजी

इस अवसर पर स्पोर्टस को-आर्डिनेटर विक्रम बिष्ट, पीटीआई रंजन मिश्रा, माया बिष्ट प्राक्षी ओझा, रीता गडिय़ा, नेहा जोशी, नेहा बिष्ट, निर्मला रौतेला, दीशा कोहली, दिशा बजेठा, कुसुम पचौली, मीनू मेर, रौली मिश्रा, प्रिया नगरकोटी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकायें, बच्चें तथा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। इस क्रीड़ा समारोह का समापन 31 दिसम्बर को सीनियर वर्ग की अनेक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के साथ किया जायेगा।