हल्द्वानी- डा. जोगेन्द्र रौतेला ने दोहराया 47 साल पुराना इतिहास, पढिय़े किन आंकड़ों में बने निगम के बाजीगर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-रविवार को रामलीला मैदान में एक बार फिर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने हल्द्वानी में दोबारा जीत दर्ज कर 47 साल पुराना इतिहास दोहराया। इससे पहले 1971 में तत्कालीन पालिकाध्यक्ष हीराबल्लभ बेलवाल ने पुन: जीत
 | 
हल्द्वानी- डा. जोगेन्द्र रौतेला ने दोहराया 47 साल पुराना इतिहास, पढिय़े किन आंकड़ों में बने निगम के बाजीगर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-रविवार को रामलीला मैदान में एक बार फिर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने हल्द्वानी में दोबारा जीत दर्ज कर 47 साल पुराना इतिहास दोहराया। इससे पहले 1971 में तत्कालीन पालिकाध्यक्ष हीराबल्लभ बेलवाल ने पुन: जीत हासिल की थी, लेकिन तब से कोई भी पालिकाध्यक्ष इस सीट पर दोबारा काबिज नहीं हो सका। इस बार डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने यह रिकार्ड बनाया। उनके शपथ समारोह के लिए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्हें मेयर पद की शपथ कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला दिलायेंगे। उनके अलावा शपथ समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी शिरकत करेंगे। शपथ समारोह के लिए रामलीला मैदान पूरी तरह तैयार किया गया है। डा. रौतेला ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सुमित हृदयेश को हराकर हल्द्वानी नगर निगम में लगातार दूसरी बार बाजी मार ली।

हल्द्वानी- डा. जोगेन्द्र रौतेला ने दोहराया 47 साल पुराना इतिहास, पढिय़े किन आंकड़ों में बने निगम के बाजीगर

विकास कार्यों से चुकायेंगे जनता का हिसाब- रौतेला

डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला कल दोबारा मेयर पर का ताज ग्रहण करेंगे। जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है। डा. रौतेला भी जनता का ऋण उन्हें विकास कार्यों के रूप में देकर उतारना चाहेंगे। उन्होंने जनता के किये गये वादों को निभाने का ऐलान किया। उनका लक्ष्य 60 वार्डों को स्ट्रीट लाइटों से जगमगाना। डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन कर हल्द्वानी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना। हर घर से जैविक और अजैविक कूड़े का पृथककरण का कार्य किया। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए और स्वच्छता बनाये रखने के लिए रानीबाग में इलैक्ट्रिक (विद्युत) शवदाह गृह का निर्माण कराना। पिछले कार्यकाल में नगर निगम के माध्यम से 3.40 करोड़ की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई है। उन्होंंने कहा कि वह हल्द्वानी के चहुंमुंखी विकास के लिए सदैय तत्पर है। जिससे वह जनता का ऋण चुका सकें।

हल्द्वानी- डा. जोगेन्द्र रौतेला ने दोहराया 47 साल पुराना इतिहास, पढिय़े किन आंकड़ों में बने निगम के बाजीगर

60 वार्डों में वेस्ट विन अंडरग्राउण्ड करने का लक्ष्य

रौतेला ने हल्द्वानी को स्वच्छ बनाने के लिए एक अभिनव प्रयोग के रूप में हुडको के सहयोग से 22 अंडरग्राउण्ड वेस्ट विन शहर के मध्य लगाये। ठोस अपशिष्ठ प्रबंध के लिए हुडको द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेस (नवाचार) का पुरस्कार केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा प्रदान किया गया। इससे अंडर्रग्राउण्ड वेस्टबिन के प्रयोग से यत्र-तत्र फैले हुए कूड़े में भारी कमी आयी है। अब नगर निगम में वार्डों की संख्या बढऩे से 60 वार्डों में अंडरग्राउण्ड वेस्ट विन लगाये जायेंगे। जिससे हल्द्वानी को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सकें। साथ ही हर वार्ड में पार्कों का निर्माण भी कराया जायेगा।

हल्द्वानी- डा. जोगेन्द्र रौतेला ने दोहराया 47 साल पुराना इतिहास, पढिय़े किन आंकड़ों में बने निगम के बाजीगर

एक नजर हल्द्वानी नगर पालिका में अध्यक्षों के कार्यकाल पर

चौ. श्याम सिंह 01 नवंबर 1942 से 15 मार्च 1943
मुरली मनोहर माथुर 16 मार्च 1943 से 9 सितंबर 1946
दयाकिशन पांडे 28 अक्टूबर 1946 से 30 अप्रैल 1952
घनानंद पांडे 28 मई 1952 से 31 दिसंबर 1953
दयाकिशन पांडे 01 जनवरी 1954 से 18 जून 1957
हीराबल्लभ बेलवाल 16 जून 1957 से 14 मई 1958
नंदकिशोर खंडेलवाल 15 मई 1958 से 30 जनवरी 1964
हीराबल्लभ बेलवाल 31 जनवरी 1964 से 17 जुलाई 1967
मोहम्मद अब्दुल्ला 25 जुलाई 1967 से 31 जुलाई 1968
हीराबल्लभ बेलवाल 31 जुलाई 1968 से 11 अगस्त 1977
नवीन चंद्र तिवारी 24 नवंबर 1988 से 19 जनवरी 1994
सुषमा बेलवाल 05 मार्च 1997 से 15 मार्च 2002
हेमंत सिंह बगडवाल 08 फरवरी 2003 से 14 फरवरी 2008
रेनू अधिकारी 05 मई 2008 से 21 मई 2011
डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला 2013 से 3 मई 2018
डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला 2 दिसम्बर 2018 को शपथ लेंगे