रुद्रपुर-वर्ष 2018 में हुए इस बड़े लूटकांड का हुआ खुलासा, महिलाएं दिन में करती थी रैकी ऐसे जाल बिछाता था गैंग

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-वर्ष 2018 में बदमाशों ने तराई से लेकर पहाड़ तक आतंक मचाया था। इस दौरान रुद्रपुर में बदमाशों ने अपर्णा हत्याकांड और हल्द्वानी में राधा हत्याकांड जैसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जिससे प्रदेश भर की पुलिस में खलबली मच गई। बदमाशों तक पहुंचने के लिए यूएसनगर पुलिस ने पूरा दम लगाया इसके
 | 
रुद्रपुर-वर्ष 2018 में हुए इस बड़े लूटकांड का हुआ खुलासा, महिलाएं दिन में करती थी रैकी ऐसे जाल बिछाता था गैंग

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-वर्ष 2018 में बदमाशों ने तराई से लेकर पहाड़ तक आतंक मचाया था। इस दौरान रुद्रपुर में बदमाशों ने अपर्णा हत्याकांड और हल्द्वानी में राधा हत्याकांड जैसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जिससे प्रदेश भर की पुलिस में खलबली मच गई। बदमाशों तक पहुंचने के लिए यूएसनगर पुलिस ने पूरा दम लगाया इसके बाद उन्हें सफलता भी मिली लेकिन अलग-अलग गंैगों के शामिल होने से पुलिस पर उलझ गई। जून में लगातार दो हत्याकांडों के बाद अक्टूबर 2018 में काशीपुर में एक अधिवक्ता के घर लाखों की चोरी हुई। इसक बाद घटना के खुलासे को एसएसपी ने टीमों का गठन किया था। सीसीटीवी में दिखे संदिग्धों तक पहुंचने में पुलिस को आसानी हुई। शुक्रवार को सूचना पर पुलिस ने काशीपुर रेलवे कॉलानी गेट पर मुर्सिलीम उर्फ छोटे पुत्र फैयाज को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।

रुद्रपुर-वर्ष 2018 में हुए इस बड़े लूटकांड का हुआ खुलासा, महिलाएं दिन में करती थी रैकी ऐसे जाल बिछाता था गैंग

दिन में रैकी करती थी चमनजहां

आज काशीपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुर्सिलीम ने अपने साथी रहीसउद्दीन और चमनजहां के साथ मिलकर आनंद होम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गये मुर्सिलीम की निशानदेही पर उसके घर से करीब एक लाख के जेवर बरामद किये गये। पूछताछ में पुलिस भी उसके सवालों के जवाब सुनकर भौचक्की रह गई। उसने बताया कि वह पॉश कालोनियों को अपना निशाना बनाते थे। दिन के वक्त महिला चमनजहां घरों की रैकी करती थी। जिसके बाद अपने साथियों को बुलाकर चोरियों की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी का माल चमनजहां बेचती थी। काशीपुर घटना में इस्तेमाल की गई दिल्ली नंबर की कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। मुर्सिलीम का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वही पुलिस बाकि के बचे आरोपियों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub