हल्द्वानी-डीपीएस में मैथ्स मैजिशियन क्विज का आयोजन,सीनियर वर्ग में यलो, जूनियर वर्ग में ब्लू हॉउस की जीत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में एनआईआईटी के बैनर तले गणित विभाग की ओर से मैथ्स मैजिशियन क्विज् का आयोजित किया गया। जिसके मुख्य आकर्षण लौजिकल, रीजनिंग, मेंटल, बिलिटी तथा कैलकुलेशन से सम्बंधित राउंड थे। इस दौरान जूनियर वर्ग में ब्लू हॉउस से हितिशा, भूमि, मीनाक्षी, रेड हॉउस से एरिना, दिव्यांश,
 | 
हल्द्वानी-डीपीएस में मैथ्स मैजिशियन क्विज का आयोजन,सीनियर वर्ग में यलो, जूनियर वर्ग में ब्लू हॉउस की जीत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में एनआईआईटी के बैनर तले गणित विभाग की ओर से मैथ्स मैजिशियन क्विज् का आयोजित किया गया। जिसके मुख्य आकर्षण लौजिकल, रीजनिंग, मेंटल, बिलिटी तथा कैलकुलेशन से सम्बंधित राउंड थे। इस दौरान जूनियर वर्ग में ब्लू हॉउस से हितिशा, भूमि, मीनाक्षी, रेड हॉउस से एरिना, दिव्यांश, प्रेयसी, ग्रीन हॉउस से सुमित, अगस्त्य अविरल तथा यलो हाउस से नैतिक, नव्या एवं रक्षित ने अपने सदनों का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें ब्लू हाउस ने जीत दर्ज की। तथा रेड हॉउस एवम् ग्रीन हॉउस क्रमश: द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

हल्द्वानी-डीपीएस में मैथ्स मैजिशियन क्विज का आयोजन,सीनियर वर्ग में यलो, जूनियर वर्ग में ब्लू हॉउस की जीत

विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

वही सीनियर वर्ग में ब्लू हॉउस से आकांक्षा, दृष्टि, वाणी एवम रेड हॉउस से शुभ, मानसी एवं वैष्णवी, ग्रीन हॉउस से हेमांग, गरिमा, रुद्रांश तथा यलो हाउस से प्रांजल, सौमिल, पृथ्वी ने अपने सदनों का प्रतिनिधित्व किया। यलो ने जीत दर्ज की। ब्लू हाउस  तथा रेड हॉउस क्रमश: द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या रंजना शाही ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान के एनआईआईटी के विनय अस्थाना, मोहित मारकन आदि मौजूद थे।