हल्द्वानी- दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ बाल कवि सम्मेलन, 26 बाल कवियों को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर के रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज हरफनमौला साहित्य संस्था की ओर से बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर 26 बाल कवियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ कर माहौल को रसमय बना दिया। साथ ही कविता लेखन की बारीकियों को भी बखूबी समझा।
 | 
हल्द्वानी- दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ बाल कवि सम्मेलन, 26 बाल कवियों को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर के रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज हरफनमौला साहित्य संस्था की ओर से बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर 26 बाल कवियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ कर माहौल को रसमय बना दिया। साथ ही कविता लेखन की बारीकियों को भी बखूबी समझा। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिमालयन एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या रंजना शाही, नई दिशा के विजय पाल एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच देकर निखारना था। वही इस दौरान सर्वश्रेष्ठ काव्य पाठ करने वाले सभी बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

हल्द्वानी- दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ बाल कवि सम्मेलन, 26 बाल कवियों को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

काव्य पाठ से किया मनोरंजन

इस दौरान युवा साहित्यकार गौरव त्रिपाठी की चौथी कृति दामोदर दा का विमोचन किया गया। कवि डॉ. शबाहत हुसैन, रामवीर गंगवार, पीयूष चिलवाल, विमला जोशी,विद्या महतोलिया ,आशा शुक्ला, पुष्पलता जोशी ने शानदार काव्य पाठ से मनोरंजन किया। कार्यक्रम में रीता अग्रवाल, नागेश दुबे,भव एकेडमी के कौशलेंद्र भट्ट,नीरू भट्ट,जय अरिहंत स्कूल के कृष्ण जोशी,इम्पीरियम स्कूल् के करनवीर गंगोला,ग्रीनवुड स्कूल की ज्योति मेहता ,पाथफाइंडर स्कूल के दीपक मनचंदा ,समिट स्कूल की निधि पाहवा,डीपीएस की डा पंकज, बिंदु भट्ट,योगाचार्य हेमन्त जोशी आदि मौजूद थे । इस मौके पर आमन्त्रित अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।