पौड़ी जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल सरस मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित

जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने अपने कैम्प कार्यालय, पौड़ी गढ़वाल दिनांक 24 फरवरी 2020 से आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय सरस मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने मेले के सफल सम्पादन हेतु गठित समितियों के सदस्यों के साथ क्रमवार उनके कार्याें एवं दायित्वों को लेकर कार्य प्रगति की समीक्षा
 | 
पौड़ी जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल सरस मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित

जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने अपने कैम्प कार्यालय, पौड़ी गढ़वाल दिनांक 24 फरवरी 2020 से आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय सरस मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने मेले के सफल सम्पादन हेतु गठित समितियों के सदस्यों के साथ क्रमवार उनके कार्याें एवं दायित्वों को लेकर कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस मेले का आयोजन भव्य रूप से किया जाना है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से उद्यमी एवं व्यवसायी शिरकत करेंगे। मेले में आयोजन को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आयोजन समितियों को आपसी समन्वय बनाये रखने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं एपीडी को मेला स्थल पर पण्डाल, स्टाॅल आदि के टेण्डर प्रक्रिया करने को कहा, जबकि विद्युत, स्वच्छता, पेयजल आदि समुचित व्यवस्थाओं दुरस्त रखने हेतु संबंधित समितियों को निर्देशित किया। वहीं प्रचार-प्रसार समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि बेनर, प्लेक्सी आदि लगाने हेतु स्थलों को चिfन्ह्r करेंगे। साथ ही संस्कृति विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रसिद्ध गायकों के आमंत्रण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

पौड़ी जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल सरस मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार,  सीएचओ डा. नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार सुनील राज, डीएसओ के.एस. कोहली, साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी, डीपीआरओ एम.एम. खान, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।