हल्द्वानी-अरे डीआईजी साहब ने भेजे है कंबल और रजाई, ठंड में गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Haldwani News- कडक़ड़ाती ठंड में कोई आपके घर कंबल, रजाई और खाने की सामान ले आये तो वह किसी मसीहा से कम नहीं है। खास उन लोगों के लिए जो अत्यन्त गरीब और बेसहारा हो। ऐसे जरूरतमंदों के मसीहा बनकर आये है डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी। जिनका नाम आज रह किसी की जुबां पर है।
 | 
हल्द्वानी-अरे डीआईजी साहब ने भेजे है कंबल और रजाई, ठंड में गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Haldwani News- कडक़ड़ाती ठंड में कोई आपके घर कंबल, रजाई और खाने की सामान ले आये तो वह किसी मसीहा से कम नहीं है। खास उन लोगों के लिए जो अत्यन्त गरीब और बेसहारा हो। ऐसे जरूरतमंदों के मसीहा बनकर आये है डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी। जिनका नाम आज रह किसी की जुबां पर है। अभी तक डीआईजी जगत राम जोशी द्वारा 1200 से अधिक गरीब लोगों को रजाईयां और कंबल बांट चुके है।

हल्द्वानी-अरे डीआईजी साहब ने भेजे है कंबल और रजाई, ठंड में गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

इसी क्रम में आज कालाढूंगी थानाध्यक्ष, बैलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी और कोटाबाग चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी अपने क्षेत्र में गरीब बुजुर्गो तक कंबल और रजाई बांटने पहुंचे तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि डीआईजी साहब से उनके लिए यह सामान भिजवाया है। जिसने भी सामान लिया बोले अच्छा डीआईजी साहब ने भेजा है। कंबल और रजाई मिलने के बाद गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

हल्द्वानी-अरे डीआईजी साहब ने भेजे है कंबल और रजाई, ठंड में गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

गरीब और असहायों तक सामान पहुंचाने गये पुलिस कर्मियों की भी उन्होंने जमकर तारीफ की। बुजुर्गो ने डीआईजी को आर्शीवाद भी दिया। साथ ही थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों ने बुजुर्गो से कहा कि अगर आपकों कभी कोई परेशानी हो तो हमें बताये। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे। पुलिस का मित्र रूप देख कालाढ़ूंगी, कोटाबाग और बैलपड़ाव के लोग गदगद हो उठे।