धार-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशा कान्वेंट स्कूल में हुआ शिक्षिकाओं का सम्मान, प्राचार्य निशा ने ऐसे बढ़ाया हौंसला

आज धार जिले के जिराबाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशा कान्वेंट स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रचार्या निशा खान ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे है। खेलों से लेकर सेना तक महिलाओं ने बड़ा नाम कमाया है।
 | 
धार-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशा कान्वेंट स्कूल में हुआ शिक्षिकाओं का सम्मान, प्राचार्य निशा ने ऐसे बढ़ाया हौंसला

आज धार जिले के जिराबाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशा कान्वेंट स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रचार्या निशा खान ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे है। खेलों से लेकर सेना तक महिलाओं ने बड़ा नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनियां में हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इंटरनेशनल वुमन्स डे महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।

धार-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशा कान्वेंट स्कूल में हुआ शिक्षिकाओं का सम्मान, प्राचार्य निशा ने ऐसे बढ़ाया हौंसला धार-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशा कान्वेंट स्कूल में हुआ शिक्षिकाओं का सम्मान, प्राचार्य निशा ने ऐसे बढ़ाया हौंसला

इस मौके पर उन्होंने पुरूष शिक्षकों के द्वारा महिला शिक्षकों को सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की।
महिला दिवस के अवसर पर किरन, शारदा भंवर कला जर्मन, बिन्दु, गीता, रजनी सोलंकी, सरिता मंडलोई, सरोज परते, रूबी मुखर्जी, रीना सेन, रमिला चौहान, सरोज गुप्ता, रीना चौहान, शीतल खोडे, शिक्षक रामचन्द्र मिनारे, छगन गेहलोद, विजय खोडे, संदीप भाबर, साजिद मनसुरी, नेगी राठौर, इरफान शाह, जितेन्द्र भंवर, मुकेश वास्केल, मेरसिह अचाले, नहारसिंह, करन डाबर आदि मौजूद रहे।