ढाका- ढाका में लगी भीषण आग से 70 लोगों की मौत, 200 दमकलों ने पांच घंटे में बुझाई आग

ढाका-न्यूज टुडे नेटवर्क-बुधवार की देर रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ा अग्निकांड हो गया। ढाका में स्थित चौक बाजार के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 70 लोगों की मौत हो गई। सभी शव बरामद किए जा चुके हैं। पुराने ढाका के एक केमिकल वेयरहाउस में बुधवार रात आग लग गई थी। बताया
 | 
ढाका- ढाका में लगी भीषण आग से 70 लोगों की मौत, 200 दमकलों ने पांच घंटे में बुझाई आग

ढाका-न्यूज टुडे नेटवर्क-बुधवार की देर रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ा अग्निकांड हो गया। ढाका में स्थित चौक बाजार के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 70 लोगों की मौत हो गई। सभी शव बरामद किए जा चुके हैं। पुराने ढाका के एक केमिकल वेयरहाउस में बुधवार रात आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि वेयरहाउस भी अपार्टमेंट में स्थित था। लपटें जल्द ही नजदीकी घरों में फैल गई। हादसे में घायल होने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इससे पहले 2010 में भी ढाका में भीषण आग लगी थी। उस हादसे में 120 लोगों की मौत हुई थी।

ढाका- ढाका में लगी भीषण आग से 70 लोगों की मौत, 200 दमकलों ने पांच घंटे में बुझाई आग

50 से अधिक घायल

इस आग को बुझाने के लिए 200 गाडिय़ों को करीब पांच घंटे से अधिक समय लगा। आग की यह घटना ढाका के चौक बाजार इलाके की एक चार मंजिला इमारत में शुरू हुई थी। इसके बाद आग ने आसपास की इमारतों को भी चपेट में ले लिया था। यह इलाका 300 साल से भी अधिक पुराने मुगलकालीन दौर का बसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 50 घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है। जिनमेंं से कुछ की हालत गंभीर है। घटना के बाद ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में सैकड़ों की संख्‍या में परिजन अपने रिश्‍तेदारें की पूछताछ के लिए पहुंच।