हल्द्वानी- (भुप्पी हत्याकांड)-कोतवाल विक्रम राठौर के निलंबन पर आया डीजी लॉ ऑर्डर का बड़ा बयान

Haldwani Crime news-विगत दिवस भूपेन्द्र पांडे हत्याकांड के बाद हल्द्वानी पुलिस कठघरे में खड़ी है। परिजनों द्वारा लगातार पुलिस की लापरवाही को लेकर हंगामा किया गया। वही सोमवार को भुप्पी पांडे का शव कोतवाली में लेकर परिजनों और स्थानीय नेताओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें मनाने में पुलिस के पसीने छूटते नजर
 | 
हल्द्वानी- (भुप्पी हत्याकांड)-कोतवाल विक्रम राठौर के निलंबन पर आया डीजी लॉ ऑर्डर का बड़ा बयान

Haldwani Crime news-विगत दिवस भूपेन्द्र पांडे हत्याकांड के बाद हल्द्वानी पुलिस कठघरे में खड़ी है। परिजनों द्वारा लगातार पुलिस की लापरवाही को लेकर हंगामा किया गया। वही सोमवार को भुप्पी पांडे का शव कोतवाली में लेकर परिजनों और स्थानीय नेताओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें मनाने में पुलिस के पसीने छूटते नजर आये। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने परिजनों को मनाया और कोतवाल विक्रम राठौर के निलंबन की संस्तुति डीआईजी को भेजी।

हल्द्वानी- (भुप्पी हत्याकांड)-कोतवाल विक्रम राठौर के निलंबन पर आया डीजी लॉ ऑर्डर का बड़ा बयान हल्द्वानी- (भुप्पी हत्याकांड)-कोतवाल विक्रम राठौर के निलंबन पर आया डीजी लॉ ऑर्डर का बड़ा बयान

 

वहीं शाम तक डीआईजी का बयान आया कि एसएसपी की निलंबन की प्रक्रिया कर सकते है। यह नया नियम है। एसएसपी ने नये नियम की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं होने की बात कही। ऐसे में आखिर क्यों कोई अधिकारी कार्यवाही करने से बच रहा है। एक बार फिर असंमजस्य था कि आखिर इस भुप्पी हत्याकांड में कार्यवाही कौन करेगा। इस मामले अब डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बयान दिया है कि कोतवाल विक्रम राठौर के निलंबन का फैसाल कुमाऊं डीआईजी ही करेंगे। जिसके बाद ये साफ हो गया कि अगला कदम डीआईजी उठायेंगे। वहीं डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि हत्याकांड के दूसरे आरोपी गौरव गुप्ता को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेंगी।