सोनभद्र की पहाड़ि‍यों में 3350 टन नहीं, निकलेगा सिर्फ इतना सोना  

लखनऊ। सोनभद्र (Sonbhadra) की घाटियों में 3350 टन सोना मिलने की खबर पूरे देश में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही थी इसी बीच पता चला कि वहां महज 160 किलो ही सोना है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) कोलकाता ने इसकी पुष्टि की है। जीएसआई के महानिदेशक एम श्रीधर ने भी कहा है कि
 | 
सोनभद्र की पहाड़ि‍यों में 3350 टन नहीं, निकलेगा सिर्फ इतना सोना  

लखनऊ। सोनभद्र (Sonbhadra) की घाटियों में 3350 टन सोना मिलने की खबर पूरे देश में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही थी इसी बीच पता चला कि वहां महज 160 किलो ही सोना है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) कोलकाता ने इसकी पुष्टि की है। जीएसआई के महानिदेशक एम श्रीधर ने भी कहा है कि जीएसआई के किसी व्यक्ति ने ऐसा कोई आंकड़ा (Figure) नहीं दिया है।
सोनभद्र की पहाड़ि‍यों में 3350 टन नहीं, निकलेगा सिर्फ इतना सोना  
बताया गया है कि पहाड़ी क्षेत्र में महाकौशल समूह की फिलाईट चट्टानों के क्वार्टज वेन के अन्दर करीब 52806.25 टन अयस्क होने का अनुमान है। जिसमें स्वर्ण (Gold) धातु की मात्रा 3.03 ग्राम प्रति टन है। इस लिहाज से कुल 160 किलो सोना होने का अनुमान है। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा इस अन्वेषण की यूएनएफसी मानक की जी-थ्री स्तर की रिपोर्ट निदेशालय को भेजी गई है।