पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में 1.63 क्विंटल गांजा और 61 ग्राम स्मैक बरामद

मुजफ्फरपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में शराबबंदी के बाद अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। बिहार के विभिन्न जिलों में मादक पदार्थों की खेप पुलिस एवं संबंधित विभाग द्वारा पकड़ी जा रही है।
 | 
मुजफ्फरपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में शराबबंदी के बाद अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। बिहार के विभिन्न जिलों में मादक पदार्थों की खेप पुलिस एवं संबंधित विभाग द्वारा पकड़ी जा रही है।

ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस ने मादक पदार्थ के तीन कारोबारी को एक एक्सयूवी कार से धर दबोचा। पुलिस ने इस कार से 1 क्विंटल 63 किलो गांजा बरामद किया है।

पुलिस को दूसरी कामयाबी अहियापुर थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली। जहां चार तस्करों के पास से करीब 61 ग्राम स्मैक बरामद की है।

मुजफ्फरपुर नगर के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि सभी पकड़े गए लोग मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि अहियापुर पुलिस टीम पर हमला और गोलीबारी मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन पिस्तौल और कई गोलियां बरामद की गई हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub