पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम ₹1 प्रति लीटर पर घटाए
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने रविवार को आसमान पर पहुंचे पेट्रोल व डीजल के दाम पर कुछ राहत दी है। सरकार ने दोनों पेट्रोलियम पदार्थ पर ₹1 प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। नये रेट रविवार की रात से प्रभावी हो जाएंगे। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के मुताबिक
Feb 21, 2021, 18:41 IST
|

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने रविवार को आसमान पर पहुंचे पेट्रोल व डीजल के दाम पर कुछ राहत दी है। सरकार ने दोनों पेट्रोलियम पदार्थ पर ₹1 प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। नये रेट रविवार की रात से प्रभावी हो जाएंगे।
पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के मुताबिक केंद्र पेट्रोल से कर के तौर पर ₹32.90 रुपए प्रति लीटर कमाता है। जबकि राज्य को केवल ₹18.40 पैसे मिलते हैं। डीजल के मामले में भी केंद्र की कमाई ज्यादा है। डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर केंद्र को मिलते हैं। जबकि राज्य को 12.77 रुपये मिलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने उपकर लगाया है ताकि राज्यों को उनका हिस्सा न देना पड़े।

WhatsApp Group
Join Now