नोएडा के नाले में मिला महिला का शव, पुलिस के मुताबिक दिल्ली से बहता हुआ नोएडा पहुंचा है शव, जांच जारी
नोएडा, 27 मई (आईएएनएस)। नोएडा के नाले में एक महिला का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव महिला का है और उसकी उम्र करीब 35- 36 साल के आसपास बताई जा रही है। शुरूआती जांच में पुलिस के मुताबिक यह शेव दिल्ली के अशोक नगर की तरफ से बहता हुआ यहां तक पहुंचा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और महिला की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है।
May 27, 2023, 18:25 IST
|

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 मई को थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-33/34 के मध्य बने नाले के पुल के नीचे नाले मे एक अज्ञात महिला उम्र करीब 35-36 वर्ष का शव न्यू अशोक नगर, दिल्ली की तरफ से नाले में बहता हुआ आया है। इस सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर आकर निरीक्षण किया गया तथा थाना सेक्टर-24 पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

पुलिस द्वारा शव को नाले से निकलवाकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिल्ड यूनिट द्वारा मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now