नई दिल्ली- महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट

New Dehli News- महाराष्ट्र सियासी संग्राम पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। भाजपा सरकार के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका दायर की थी। इस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 27 नवंबर को शाम पांच बजे से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाय। कोर्ट ने इसका लाइव
 | 
नई दिल्ली- महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट

New Dehli News- महाराष्ट्र सियासी संग्राम पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। भाजपा सरकार के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका दायर की थी। इस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 27 नवंबर को शाम पांच बजे से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाय। कोर्ट ने इसका लाइव प्रसारण का भी आदेश दिया है। इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने इस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस एन वी रमना, अशोक भूषण, और संजीव खन्ना की पीठ इस मामले की सुनवाई की।

नई दिल्ली- महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट

जस्टिस रमना ने आज मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि कोर्ट और विधायिका के अधिकार पर लंबे समय से बहस चली आ रही है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए और लोगों को अच्छे शासन का अधिकार है। इस मामले ने राज्यपाल की शक्तियों को लेकर बहुत अहम संवैधानिक मुद्दे को उठाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कर्नाटक और उत्तराखंड के मामलों को भी जिक्र किया। अब कल फ्लोर टेस्ट होगा। जिसके बाद महाराष्ट्र के नई सरकार मिलनी लगभग तय है।