नई दिल्ली-नये यातायात नियमों में संभल कर चलाये गाड़ी, नहीं तो जुर्माने के साथ खानी पड़ेगी जेल की हवा

new traffic rules 1 सितंबर से यातायात के नियम बदल चुके हैं। बीते सप्ताह देशभर के कई राज्यों में भारी जुर्माने की राशि वसूली जा चुकी है। जिसके बाद लोग निमयों का पालन करने के लिए कागजों को लेकर पूरी तरह सजग है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने प करीब पांच से सौ गुणा तक
 | 
नई दिल्ली-नये यातायात नियमों में संभल कर चलाये गाड़ी, नहीं तो जुर्माने के साथ खानी पड़ेगी जेल की हवा

new traffic rules 1 सितंबर से यातायात के नियम बदल चुके हैं। बीते सप्ताह देशभर के कई राज्यों में भारी जुर्माने की राशि वसूली जा चुकी है। जिसके बाद लोग निमयों का पालन करने के लिए कागजों को लेकर पूरी तरह सजग है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने प करीब पांच से सौ गुणा तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए वाहन एक्ट में नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि इतनी ज्यादा रखी गई है कि अगर आप नियम तोड़ते हैं तो आपके जेब पर बहुत ही बुरा असर पड़ेगा।

नई दिल्ली-नये यातायात नियमों में संभल कर चलाये गाड़ी, नहीं तो जुर्माने के साथ खानी पड़ेगी जेल की हवा
वही अगर नाबालिग कार चलाते पकड़े गए तो वाहन मालिक को तीन साल तक जेल की हवा खानी पड़ेगी। कार चलाने वाले नाबालिग को 500 रुपए की जगह अब 25 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। पहली बार एक्ट में किए गए प्रावधान के इमरजेंसी वाहन को गुजरने के लिए रास्ता नहीं देने वाले से दस हजार रुपए जुर्माना वसूलने के लिए कहा गया है। गति सीमा तोडऩे पर 400 रुपये की जगह अब एक हजार और मध्यम श्रेणी के कमर्शियल वाहन के लिए दो हजार रुपये जुर्माना वसूलने का नियम बनाया है।

एक नजर प्रावधानों और उसके जुर्माने की राशि पर

बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर – 5000
सीट बेल्ट नहीं लगाने पर – 1000
बिना इंश्योरेंस ड्राइविंग – 2000
ड्राइविंग के वक्त मोबाइल पर बात – 5000
ड्रंकन ड्राइविंग – 10000 छह माह जेल (पहली बार) 15000 दो साल जेल दूसरी बार
नाबालिग के गाड़ी चलाने पर – 10000
दुपहिया पर ओवरलोडिंग – 2000 तीन साल के लिए लाइसेंस निलंबन