नई दिल्ली- कोरोना के चलते 26 जनवरी परेड में भी होंगे कई बड़े बदलाव, ये नहीं हो सकेंगे शामिल

कोविड-19 की वजह से इस वर्ष रिपब्लिक-डे परेड में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। परेड की लंबाई कम की गई है। इस बार परेड विजय चौक से शुरू होकर नैशनल स्टेडियम तक ही जाएगी जबकि हर बार रिपब्लिक-डे परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी। रिपब्लिक-डे परेड के जरिए दुनिया को
 | 
नई दिल्ली- कोरोना के चलते 26 जनवरी परेड में भी होंगे कई बड़े बदलाव, ये नहीं हो सकेंगे शामिल

कोविड-19 की वजह से इस वर्ष रिपब्लिक-डे परेड में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। परेड की लंबाई कम की गई है। इस बार परेड विजय चौक से शुरू होकर नैशनल स्टेडियम तक ही जाएगी जबकि हर बार रिपब्लिक-डे परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी। रिपब्लिक-डे परेड के जरिए दुनिया को भारत की ताकत, संस्कृति और अनेकता में एकता की झलक दिखाई जाती है।

नई दिल्ली- कोरोना के चलते 26 जनवरी परेड में भी होंगे कई बड़े बदलाव, ये नहीं हो सकेंगे शामिल

25 हजार लोग रहेंगे मौजूद

कोविड के चलते इस वर्ष परेड देखने का मौका भी कम लोगों को ही मिलेगा। हर साल रिपब्लिक डे परेड देखने 1 लाख 15 हजार लोग मौजूद रहते थे। वहीं इस बार 25 हजार लोग ही मौजूद रहेंगे। परेड में इस बार केवल 15 साल से ज्यादा उम्र के स्कूली बच्चे ही शामिल होंगे। दिव्यांग बच्चे इस बार शामिल नहीं होंगे। खड़े होकर परेड देखने का इंतजाम भी इस वर्ष नहीं होगा। जितनी सीटें होंगी केवल उतने ही लोगों को इजाजत दी जाएगी।