नई दिल्ली-कांग्रेस ने दिल्ली में जारी किये छह सीटों पर प्रत्याशी, इस सीट पर मनोज तिवारी से भिड़ेगी शीला दीक्षित

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- लंबे जहोजद्द के बाद आज कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। इससे पहले आप और कांग्रेस में गठबंधन की बात चल रही थी लेकिन आज आप की उम्मीदों पर पानी फिर
 | 
नई दिल्ली-कांग्रेस ने दिल्ली में जारी किये छह सीटों पर प्रत्याशी, इस सीट पर मनोज तिवारी से भिड़ेगी शीला दीक्षित

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- लंबे जहोजद्द के बाद आज कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। इससे पहले आप और कांग्रेस में गठबंधन की बात चल रही थी लेकिन आज आप की उम्मीदों पर पानी फिर गया। कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में नामांकन का आखिरी दिन है उससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस की यह लिस्ट आई है। इसमें भी दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने अब तक अपने तीन उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

नई दिल्ली-कांग्रेस ने दिल्ली में जारी किये छह सीटों पर प्रत्याशी, इस सीट पर मनोज तिवारी से भिड़ेगी शीला दीक्षित

मनोज तिवारी और शीला दीक्षित आमने-सामने

चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नई दिल्ली से अजय माकन, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोथिया, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा है। इससे पहले इसे आप के दिलीप पांडेय बनाम मनोज तिवारी देखा जा रहा था जिसमें मनोज तिवारी का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। लेकिन अब तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित के इस सीट से उतरने पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub