कंगना रनौत ने निकिता तोमर मर्डर पर दिया ये रिएक्शन, सरकार से की ब्रेवरी अवार्ड देने की मांग

हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी। पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। निकिता मर्डर केस (Nikita Murder Case) पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया
 | 
कंगना रनौत ने निकिता तोमर मर्डर पर दिया ये रिएक्शन, सरकार से की ब्रेवरी अवार्ड देने की मांग

हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी। पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। निकिता मर्डर केस (Nikita Murder Case) पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने भारत सरकार (Indian Government) से मांग की है कि निकिता को ब्रेवरी अवार्ड दिया जाए।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘देवी निकिता ने जो किया वो जौहार से कम नहीं, वह मिट गई मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से विनती करती हूं कि देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्ड्स से सुसज्जित किया जाए।’

कंगना रनौत ने एक और ट्वीट (Tweet) में कहा है कि ‘निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है। जिहादी पर कुछ काम मर्डर का जुनून सवार था, अगर मैं जीने की चाह रखती, तो उसे उसके साथ जाना था, लेकिन उसने उसके साथ जाने से बेहतर मरने को चुना। देवी निकिता हिंदू महिलाओं के सम्मान और गर्व के लिए खड़ी हुई थी।’

https://www.narayan98.co.in/

कंगना रनौत ने निकिता तोमर मर्डर पर दिया ये रिएक्शन, सरकार से की ब्रेवरी अवार्ड देने की मांग

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8