एनआईए की पीलीभीत, बुलंदशहर, प्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ छापेमारी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA ) ने यूपी के पीलीभीत, प्रतापगढ़, बुलंदशहर सहित देश में तमाम जगहों पर ताबडतोड़ छापेमारी की है। यह कार्रवाई गैंगस्टर लॉरेंस के करीबियों के ठिकानों पर हुई है।

पीलीभीत में एनआईए की टीत मंगलवार सुबह माधोंपुरा गांव में दिलबाग सिंह के यहां पहुंची। दिलबाग सिंह का बेटा आजाद सिंह पंजाब जेल बंद है। उस पर हथियार सप्लाई करने का आरोप है। देर तक जांच पड़ताल के बाद एनआईए टीम वापस लौट गई। दिलबाग के घर की देखदेख चौकीदार करता है। दो साल से परिवार के सदस्य यहां नहीं आए हैं। पीलीभीत के अलावा प्रतापगढ़ जिले के गोड़े गांव में भी एनआईए की रेड की खबर है। झांसी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विकास के यहां पहुंची टीम ने देर तक रुककर छानबीन की। बुलंदशहर के खुर्जा कस्बे में रहने वाले हथियार सप्लायर कुर्बान अंसारी के रिश्तेदार याहया पहलवान के घर भी एनआईए की टीम पहुंचने की खबर है। कोरोना काल में कुर्बान अंसारी की मौत हो चुकी है। जेल में बंद उसके बेटे पर आरोप है कि उसने सिद्धू मूसावाला मर्डर में हथियार सप्लाई किए थे। इससे पहले भी एनआईए बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों पर रेड कर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। देश में कई और स्थानों पर एनआईए टीम की छापेमारी की सूचना है।