Indian Railways: ‘शेषनाग’ ने ‘सुपर एनाकोंडा’ को पीछे छोड़ बनाया देश की सबसे लंबी ट्रेन का रिकॉर्ड

भारतीय रेलवे में देश की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘शेषनाग’ (Longest train ‘Sheshnag’) ने ‘सुपर एनाकोंडा’ को पीछे छोड़ कर पटरी पर दौड़ने का एक नया रिकॉर्ड (New record) बनाया है। यह 2.8 किलोमीटर लंबी ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के कोराबा के बीच चलाई गई। जो देश में सबसे लंबी ट्रेन का नया रिकॉर्ड
 | 
Indian Railways: ‘शेषनाग’ ने ‘सुपर एनाकोंडा’ को पीछे छोड़ बनाया देश की सबसे लंबी ट्रेन का रिकॉर्ड

भारतीय रेलवे में देश की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘शेषनाग’ (Longest train ‘Sheshnag’) ने ‘सुपर एनाकोंडा’ को पीछे छोड़ कर पटरी पर दौड़ने का एक नया रिकॉर्ड (New record) बनाया है। यह 2.8 किलोमीटर लंबी ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के कोराबा के बीच चलाई गई। जो देश में सबसे लंबी ट्रेन का नया रिकॉर्ड है। ‘शेषनाग’ को एक के पीछे एक चार मालगाड़ियों (Goods trains) को जोड़कर बनाया गया। इस ट्रेन ने हाल ही में ‘सुपर एनाकोंडा’ (‘Super Anaconda’) द्वारा बनाए गए दो किलोमीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच चलाई गई थी।

Indian Railways: ‘शेषनाग’ ने ‘सुपर एनाकोंडा’ को पीछे छोड़ बनाया देश की सबसे लंबी ट्रेन का रिकॉर्ड‘शेषनाग’ में कुल 251 डिब्बे लगाए गए। इसमें पहली ट्रेन के इंजन के पीछे उसके डिब्बे, उनके पीछे दूसरी ट्रेन का इंजन (Train engine) और डिब्बे, उसके पीछे तीसरी ट्रेन का इंजन और डिब्बे तथा अंत में चौथी ट्रेन का इंजन और उसके डिब्बे थे। इस प्रकार सभी इंजनों से ‘शेषनाग’ को शक्ति मिल रही थी। लॉकडाउन के दौरान देश में पहली बार ‘एनाकोंडा फॉमेर्शन’ (‘Anaconda Formation’) में ट्रेन चलाने का प्रयोग शुरू किया गया है। सबसे लंबी ट्रेन ‘शेषनाग’ के डिब्बे जहाँ खाली थे, वहीं ‘सुपर एनाकोंडा’ के डिब्‍बे सामान से लदे हुए थे। ‘सुपर एनाकोंडा’ में कुल 177 डिब्बे लगाए गए थे जिनमें 15 हजार टन सामान था।

http://www.narayan98.co.in/

Indian Railways: ‘शेषनाग’ ने ‘सुपर एनाकोंडा’ को पीछे छोड़ बनाया देश की सबसे लंबी ट्रेन का रिकॉर्ड

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now