COVID-19: देश में एक दिन में सामने आए कोरोना के 60975 नए केस, 848 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के आए दिन बढ़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7975 नए मामले (New Cases) सामने आए हैं। वही 848 लोगों की मौत हो गई है। देश में
 | 
COVID-19: देश में एक दिन में सामने आए कोरोना के 60975 नए केस, 848 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के आए दिन बढ़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7975 नए मामले (New Cases) सामने आए हैं। वही 848 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब कुल केसों की संख्या 31,67,324 हो गई है। जिसने 7,04,348 एक्टिव केस (Active Case) हैं और 24,04,585 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। साथ ही अब तक कोरोना से 58,390 मौतें हो चुकी हैं।

COVID-19: देश में एक दिन में सामने आए कोरोना के 60975 नए केस, 848 लोगों की मौतसाथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) तेजी से ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 74 परसेंट से अधिक हो चुका है। साथ ही देश में कोरोना से मृत्यु की दर दुनिया के औसत से कम है। और इसमें लगातार गिरावट आने के बाद अब यह मृत्यु दर (Death Rate) 1.89 प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक कुल 21 लाख 58 हजार मरीज रिकवर हो चुके हैं।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: देश में एक दिन में सामने आए कोरोना के 60975 नए केस, 848 लोगों की मौत

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8