राकेश झुनझुनवाला : बिग बुल का निधन, सकते मैं बाजार...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! शेयर बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने इस बात की पुष्टि की है।  राकेश झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी। भारत का वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने अभी कुछ दिन पहले ही अकासा एयरलाइंस लॉन्च की थी।राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के बड़े व्यापारी थे। उन्होंने अपनी कहानी की शुरुआत महज 5 हजार रुपये से की थी। आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है। इसी सफलता के कारण राकेश झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है। शेयर बाजार के बिग बुल कहलाए जाने वाले, दिग्‍गज निवेशक, राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। वह 62 साल के थे।

झुनझुनवाला का निधन द‍िल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती कराया गया था। उनकी क‍िडनी का इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल ही में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की थी। इसका नाम आकासा एयर है। उनकी पत्‍नी का नाम रेखा है। आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा की है। दोनों की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 फीसदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सह‍ित देश की तमाम नामचीन हस्‍त‍ियों ने उनके न‍िधन पर गहरा शोक व्यक्त क‍िया है।

राकेश झुनझुनवाला ने अपने इस सफर की शुरुआत 36 वर्ष पहले महज 5,000 रुपये से की थी। आज उनकी नेटवर्थ तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपये की है। वह जिस शेयर पर हाथ रखते थे वह रातों-रात बुलंदियों पर पहुंच जाता था। झुनझुनवाला ने कॉलेज में पढ़ते हुए ही शेयर बाजार में दस्‍तक दे दी थी। इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से उन्‍होंने सीए की डिग्री ली। उन्हें यकीन था क‍ि अगर कहीं से बड़ा पैसा बनाया जा सकता है तो वह सिर्फ यही जगह है। उनके पिता इनकम टैक्‍स ऑफिसर थे। वह अक्‍सर अपने दोस्‍तों के साथ शेयर बाजार की बातें किया करते थे। झुनझुनवाला को इसमें बड़ा मजा आता था। हाल में राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन इंडस्‍ट्री में कदम रखे थे।

WhatsApp Group Join Now