नितिन गडकरी ने किया अति आधुनिक डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन, बहुत ही खास है इसके फीचर्स...
न्यूज़ टुडे नेटवर्क! भारत की सड़कों पर अब बहुत जल्द ही डबल डेकर इलेक्ट्रॉनिक बस दौड़ती मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मुंबई में भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन किया है। देश में जीरो कार्बन इमिशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस खास बस का उद्घाटन किया गया है। वही गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार का विजन और नीतियां इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी अपनाने की दिशा में काफी हद तक सहायक है क्योंकि हरित समाधान के लिए पूरे देशभर में उपभोक्ताओं की भारी मांग बढ़ रही है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि स्विच मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक डबल डेकर में अधिक क्षमता है जो सामान्य यानी सिंगल डेकर बस की तुलना में दोगुनी यात्रियों को ले जा सकती है। इस बेहद खास बस में फील गुड इंटीरियर एक्सटीरियर के साथ आज के जमाने की स्टाइल का समावेश दिखता है। इस मौके पर ट्विटर हैंडल में गडकरी ने लिखा की ,'सत्यता क्रांति की शुरुआत' आज मुंबई में अशोक लीलैंड कि लिए डबल डेकर बस का लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है केंद्रीय परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि उनके विभाग की सकारात्मक पहल से देश की परमानेंट ट्रांसपोर्ट सेक्टर को तेजी से बड़ा मिलेगा।