मुंबई : हथियारों से भरी मिली नाव, कई एके-47 हुई बरामद...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! मुंबई में रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन में एक संदिग्ध नाव के मिलने से पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस नाव में कई एके-47 राइफले मिली है। इसके चलते पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है और ना हो सवार लोगों की तलाश की जा रही है। मछुआरों और स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी के सहारे नाव को समुद्र से बाहर निकाला गया। इससे पहले जब जब मुंबई को दहलाने की आतंकी साजिश रची गई है, आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही भारत की सीमा में दाखिल हुए हैं। इस बार भी आतंकियों की मंशा कुछ ऐसी ही थी परंतु वह लोग अपने इरादों में कामयाब ना हो सके। वारदात को अंजाम देने से पहले ही आतंकी नाव छोड़कर फरार हो गए हैं।

मुंबई के हरीहरेश्वर में एक छोटी नाव में लाइफ जैकेट के साथ कुछ संदिग्ध सामान भी मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। गौरतलब है कि श्रीवर्धन के हरीहरेश्वर के अलावा भारदखोल में नावे मिली है। जिसमें कई एके-47 के साथ-साथ राइफल की गोलियां मिली है। इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Group Join Now