खनन माफिया ने दिया एक और वारदात को अंजाम, डीएसपी हुए शिकार...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! हरियाणा के नूंह जनपद में खनन माफियाओं ने डीएसपी पर डंपर चढ़ाकर हत्या कर दी। जिसके बाद जिले के तमाम आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार तावडू के डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह खनन पर रोक लगाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान पत्थरो से भरा डंपर जाते देख डीएसपी ने उसे रोकने का प्रयास किया जिस पर खनन माफियाओं ने डंपर डीएसपी के ऊपर चढा दिया। डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह इसी साल अपनी सेवा समाप्त कर सेवानिवृत्त होने वाले थे। क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर मौके पर जांच करने पहुंचे थे डीएसपी सुरेंद्र सिंह जो कि माफियाओं को रास नही आया और उन्होंने डंपर चढ़ाकर डीएसपी की हत्या कर दी।

खनन माफियाओं के आतंक के शिकार डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार जिले के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे और फिलहाल कुरुक्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। हरियाणा के नूंह जिले स्थित मेवात में माफियाओं ने अवैध खनन को रोकने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या कर दी. DSP को खबर मिली थी कि खनन माफिया अरावली हिल्स के पास अवैध तरीके से खनन करा रहा है. सूचना मिलते ही DSP सुरेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। जब DSP वहां पहुंचे तब उनकी नजर पत्थर से लदे एक डंपर पर पड़ी। पहले तो उन्होंने उस डंपर को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर भागने लगा. सिंह ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश करते हुए डंपर का पीछा किया और सामने जाकर खड़े हो गए।

इस दौरान खनन माफिया के आदमियों ने उन पर डंपर चढ़ा दिया। डीएसपी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी सुरेंद्र सिंह 1994 में हरियाणा पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे और कुछ ही महीनों में रिटायर भी होने वाले थे। बेखौफ खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now