दिल्ली - उत्तराखंड खनन विभाग का देश में बजा डंका, इस खनिज की नीलामी के लिए 20 लाख का प्रोत्साहन

 | 

दिल्ली - उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के लिए खनन विभाग भारत सरकार की हर कसौटी पर खरा उतर रहा हैं. इस बार मामला मुख्य खनिज लाइमस्टोन और मेगनेसाइट की खोज कर उसको नीलामी योग्य बनाने के लिए भारत सरकार ने शाबाशी दी हैं. छठे राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन का आयोजन डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र नई दिल्ली में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि  ग्रहमंत्री भारत सरकार अमित साह और प्रह्लाद जोशी, खान , कोयला एवं संसदीय मंत्री, डॉक्टर राव साहिबपाटिल दानवे खान, कोयला एवं रेलवे राज्यमंत्री भारत सरकार ने निदेशक खनन एस॰एल॰पैट्रिक और खनन अपर निदेशक राजपाल लेघा को सम्मनित किया हैं. 

 

 

भारत में मचेगा उत्तराखंड का डंका-

खनन अपर निदेशक राजपाल लेघा ने  बताया की उत्तराखंड में मुख्य खनिज जैसे लोहा,सोना, चांदी, मगासाइट सहित कई और भी खनिज मौजूद हैं जिसमें विभाग लगातार उसकी खोज कर रहा हैं. इससे उत्तराखंड सरकार का भी राजस्व काफी तेजी से बढेगा.

मुख्य खनिज हैं इस जगह मौजूद-

भारत सरकार द्वारा पिथौरागढ़ जनपद के तहसील गंगोलीहाट के ग्राम गनकोट आदि में 9 वर्ग किलोमीटर एरिया  में लाइम्स्टोन एवं मेगनेसाइट का एक लॉट का नीलामी कराने हेतु प्रदान किया गया। उन्होंने कहा राज्य में और भी ऐसे स्थलों की खोज की जा रही हैं। ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा खान क्षेत्र में जो परिवर्तन हुए हैं उसमें काफी अच्छे परिणाम आये हैं जिसमें उत्तराखंड सरकार ने भी शानदार काम किया हैं।

बीस लाख रूपये की मिली प्रोत्साहन राशि-
उत्तराखंड को नए खनिजो की खोज एवं नीलामी कराने हेतु खान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन करने हेतु बीस लाख रुपया का चेक एस॰एल॰पैट्रिक निदेशक खनन विभाग एवं श्री राजपाल लेघा अपर निदेशक खनन विभाग द्वारा प्राप्त किया गया। इस मौके खान सचिव आलोक टंडन , अपर सचिव खान संजय लोहिया सहित विभिन प्रदेशों के खनन मंत्री , खनन विभाग के अधिकारी एवं खनन उधोगपति , भारत सरकार के अधिकारी आदि मौजूद थे ।

WhatsApp Group Join Now
News Hub