16 बांग्लादेशी युवकों की गिरफ्तारी के मामले में खुफिया एजेंसियों ने शुरू की जांच
ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने बुधवार को ओएमआर में घूम रहे 16 युवकों को हिरासत में ले लिया।
केंद्रीय एजेंसियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि युवा चेन्नई कैसे पहुंचे और बिना वैध दस्तावेजों के तमिलनाडु की राजधानी में प्रवेश करने के लिए कौन जिम्मेदार है।
ताम्बरम पुलिस ने जांच करने पर पाया कि सभी बांग्लादेश से ट्रेन के जरिए चेन्नई पहुंचे। पूछताछ करने पर स्थानीय पुलिस ने पाया कि युवक फर्जी भारतीय पासपोर्ट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने कुछ एजेंटों से संपर्क किया था।
केंद्रीय एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है, क्योंकि चेन्नई इस्लामिक कट्टरवाद का गढ़ रहा है और हाल ही में कोयम्बटूर में कार बम विस्फोट हुआ था, जिसमें एक आईएस की विचारधारा के प्रति निष्ठा रखने वाली युवती 29 वर्षीय जमीश मुबीन की मौत हो गई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सहित केंद्रीय एजेंसियों ने इस घटना के बाद तमिलनाडु में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और कई लोगों से पूछताछ की है।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पश्चिम बंगाल और असम सहित देश के सीमावर्ती राज्यों में झरझरा सीमाओं के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिकों का भारतीय धरती पर पहुंचना एक प्रमुख मुद्दा रहा है। इनमें से कई बांग्लादेशी नागरिकों को दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में नौकरी मिली है।
केंद्रीय एजेंसियों ने पहले भी दक्षिण भारतीय राज्यों की पुलिस को औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत सभी श्रमिकों की पहचान का पता लगाने के लिए विज्ञप्ति भेजी थी।
खुफिया एजेंसियां बांग्लादेशी युवकों के मामले की विस्तृत जांच कर रही थीं।
--आईएएनएस
सीबीटी