15 अगस्त के लिए कई गाड़ियां अस्थाई रूप से हुई रद्द, कई के मार्ग परिवर्तित
इन गाड़ियों में 04447 गाजियाबाद-दिल्ली जं. स्पेशल रेलगाड़ी को रद्द किया गया है।
जिन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है :
12225 आजमगढ़-दिल्ली जं0 कैफियत एक्सप्रेस को बारास्ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली- दिल्ली जं0 होकर चलाया जायेगा ।
14042 देहरादून-दिल्ली जं0 मंसूरी एक्सप्रेस को बारास्ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली- दिल्ली जं0 होकर चलाया जायेगा।
04091 दनकौर-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली- दिल्ली किशनगंज होकर चलाया जायेगा।
04486 दिल्ली जं0-गाजियाबाद स्पेशल को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा।
रेलगाड़ियों को मार्ग में रोककर चलाना :
04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस को गाजियाबाद पर रोककर चलाया जायेगा।
04339 बुलंदशहर- तिलक ब्रिज स्पेशल को मार्ग में दिल्ली शाहदरा जं0 पर रोककर चलाया जायेगा।
04404 सहारनपुर-दिल्ली जं. स्पेशल को साहिबाबाद पर रोककर चलाया जायेगा।
05000 शामली-दिल्ली जं. स्पेशल को दिल्ली शाहदरा जं0 पर रोककर चलाया जायेगा।
18310 जम्मूतवी-सम्भलपुर एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा।
15910 लालगढ़-डिब्रगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा।
गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त/गंतव्य से पहले यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ियां
04288 दिल्ली जं.-अलीगढ स्पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद से प्रारम्भ करेगी।
04401 दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 08.50 बजे प्रस्थान कर अपनी यात्रा शामली पर समाप्त करेगी। परिणामस्वरूप 04402 सहारनपुर-दिल्ली जं. डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल अपनी यात्रा शामली से प्रारम्भ करेगी।
04401/04402 रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी।
12038 दिल्ली जं.-कोटद्वार सिद्धबली शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी, क्लियरेंस मिलने के पश्चात।
15484 दिल्ली ज.-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 08.40 बजे प्रस्थान करेगी, क्लियरेंस मिलने के पश्चात।
--आईएएनएस
पवन/एसकेपी