एम्स निदेशक गुलेरिया को मिला तीन महीने का और सेवा विस्तार
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल गुरुवार को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
Jun 23, 2022, 18:17 IST
|


एम्स के एक बयान में कहा गया है, अध्यक्ष, एम्स को एम्स निदेशक के रूप में उनके (गुलेरिया) कार्यकाल को 25/06/2022 से तीन महीने या नए निदेशक की नियुक्ति के समय, जो भी पहले हो, को आगे बढ़ाते हुए प्रसन्नता हो रही है।
उनकी नियुक्ति के अन्य नियम और शर्तें संस्थान के नियमों के अनुसार होंगी। डॉ गुलेरिया का कार्यकाल पहले भी इसी साल 25 मार्च को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था।

एक सूत्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स के निदेशक पद के लिए और नामों पर विचार करने को कहा है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम