हिमाचल के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा, 7 पर्यटकों की मौत, 10 घायल

चंडीगढ़, 26 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक सड़क दुर्घटना में सात पर्यटकों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।
 | 
हिमाचल के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा, 7 पर्यटकों की मौत, 10 घायल चंडीगढ़, 26 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक सड़क दुर्घटना में सात पर्यटकों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।

पर्यटक, मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से आए थे। वे एक टेंपो में सवार थे, जो रविवार रात जालोरी र्दे के पास सड़क से फिसल कर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया।

अधिकांश घायलों को राज्य की राजधानी से करीब 200 किलोमीटर दूर कुल्लू शहर के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

दोनों हादसों के शिकार लोगों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही इलाके के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

--आईएएनएस

पीटी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now