हिंदू राष्ट्र के सवाल पर नीतीश ने कहा, यह संभव नहीं

पटना, 16 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के बयान पर साफ कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कैसे कोई बोलता है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देश का नाम बदल दीजिएगा।
 | 
पटना, 16 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के बयान पर साफ कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कैसे कोई बोलता है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देश का नाम बदल दीजिएगा।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को अपनी पद्धति से पूजा करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि धर्म के बीच में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए। जितने भी धर्म के लोग मानने वाले हैं उनकी इज्जत है। दूसरे धर्म के बीच में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए।

उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कहा कि किसी भी धर्म को मानिए, जो भी अपने धर्म की पूजा जैसे करें उसको कोई रुकावट नहीं है। उस पर नामकरण करना आश्चर्य की बात है। हम लोगों को आश्चर्य लगता है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यह कभी संभव है कोई ऐसा कर सकता है। किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। सबको अपने ढंग से पूजा करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि देश का संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now