हल्द्वानी में नगर निगम ने आज शुरू किया अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान, 20 जोन में बांटे क्षेत्र
अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी को 20 जोन में बांट दिया गया है। नगर निगम के हल्द्वानी काठगोदाम के सारे क्षेत्रों में सार्वजनिक रास्तों के किनारे, नालों, फुटपाथ और नहर आदि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए निगम क्षेत्र को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में अतिक्रमण की जोन वार सूचना भी उपलब्ध करा दी गई है।
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में आज से ईदगाह के सामने और उसके आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसकी मुनादी करा दी गई है। ईदगाह के सामने नाले पर अतिक्रमण करने वाले शेष लोगों के भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। 10 लोगों को नगर निगम की तरफ से नोटिस दिया गया है।
वहीं नोटिस में कहा गया है कि नाले पर अतिक्रमण किया गया है। इस कारण नाले का सफाई संभव नहीं है। नाले पर अतिक्रमण की वजह से आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आ रही है। नोटिस में साफ किया गया कि नाले पर किए गए अतिक्रमण को 1 जून तक अतिक्रमणकारी स्वयं हटा लें। नहीं तो नगर निगम बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगा। नगर निगम की मुनादी के बाद अतिक्रमण करने वाले कुछ लोग अतिक्रमण वाली जगह को खुद ही तोड़ने लगे थे।
नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि ईदगाह के पास अवैध कब्जे वाली जगहों पर नोटिस चस्पा किया गया है। लोग अतिक्रमण खुद ही हटा लें, नहीं तो नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाएगी। नगर निगम की टीम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा। इस चेतावनी के बाद जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, उन्होंने खुद ही अतिक्रमण हटाना करना शुरू कर दिया।
--आईएएनएस
स्मिता/एएनएम