सीएम धामी ने यूकेपीएससी भर्ती परीक्षाओं को लेकर सीएस संधु को दिए निर्देश

देहरादून, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.सन्धु को निर्देश दिये हैं कि, प्रदेश में भविष्य में पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि योग्य युवाओं का चयन हो सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग तथा अन्य चयन एजेंसियों को सु²ढ़ एवं पारदर्शी बनाये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
 | 
सीएम धामी ने यूकेपीएससी भर्ती परीक्षाओं को लेकर सीएस संधु को दिए निर्देश देहरादून, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.सन्धु को निर्देश दिये हैं कि, प्रदेश में भविष्य में पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि योग्य युवाओं का चयन हो सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग तथा अन्य चयन एजेंसियों को सु²ढ़ एवं पारदर्शी बनाये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जिन पदों के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं किंतु संस्तुति अभी नहीं भेजी गई है, उस संबंध में भी केस टू केस निर्णय लेने हेतु मुख्य सचिव एवं सचिव कार्मिक को निर्देश दिये हैं। ऐसी परीक्षायें जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जा चुके हैं। तथा कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। उनमें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के स्तर पर नियम संगत कार्रवाई कर चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जो परीक्षायें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानी हैं, उसके लिये शीघ्र विज्ञापन निर्गत कर चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जाय। मुख्यमंत्री ने परीक्षा परिणाम घोषित पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा के संबंध में भी शीघ्र कार्रवाई हेतु सचिव कार्मिक को निर्देश दिये हैं।

दरसअल, राज्य सरकार ने समूह ग के करीब 7000 ने पदों की भर्ती परीक्षा को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराने का निर्णय लिया है। साथ ही कैबिनेट बैठक में यूकेएसएसएससी पेपर लीक के बाद अब 5 परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं के निरस्त होने के बाद प्रदेश में 770 भर्तियां प्रभावित हुई हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले के बाद जो परीक्षाएं अधर में लटकी हुई हैं, उन परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। प्रदेश में करीब 7 हजार पद हैं, जिस संबंध में लोक सेवा आयोग तत्काल एक कैलेंडर जारी करेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं। समूह ग की भर्ती के लिए जो अभी तक यूकेएसएसएससी में नियम थे, यहां भी वही नियम लागू होंगे।

वहीं, जिन कांस्टेबलों की फिजिकल भर्ती हो चुकी है, उनकी भर्ती परीक्षा भी अब लोक सेवा आयोग करायेगा। इसके साथ ही 13 परीक्षाएं ऐसी हैं जिनमें 5340 पद हैं, जिनकी विज्ञप्ति जारी हो गई थी, लेकिन परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। लिहाजा, अब यह परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से कराई जाएंगी। साथ ही 1127 पद ऐसे हैं जिसकी विज्ञप्ति अभी तक जारी नहीं हुई है। जिसका विज्ञापन अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जारी करेगा। पांच भर्ती परीक्षाएं जो 770 पदों के लिए हुई थी लेकिन उनका परिणाम जारी नहीं हुआ। उन्हें भी अब दोबारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा। यानी यूकेएसएसएससी से तहत होने वाली या हो चुकीं सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी अब यूके पीएससी की है।

--आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

WhatsApp Group Join Now