सिंधिया के भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक से अचानक जाने पर सियासी चर्चाएं

भोपाल , 8 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक से अचानक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाहर निकल कर जाने के मामले ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। सिंधिया के जाने की वजह वायरल बुखार बताया जा रहा है, मगर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
 | 
सिंधिया के भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक से अचानक जाने पर सियासी चर्चाएं भोपाल , 8 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक से अचानक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाहर निकल कर जाने के मामले ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। सिंधिया के जाने की वजह वायरल बुखार बताया जा रहा है, मगर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और भाजपा इन चुनावों को लेकर गंभीर है, यही कारण है कि लगातार संगठन व सरकार के स्तर पर जमीनी तैयारियां हो रही हैं। उसी क्रम में बुधवार को भोपाल में प्रमुख नेताओं के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई।

बैठक चल रही थी और उसी दौरान सिंधिया बाहर निकले और सीधे बंगले पर चले गए। पार्टी के नेता इस मामले में कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं, हां इतना जरूर कहा जा रहा है कि सिंधिया को वायरल है जिसके चलते वे बैठक से जल्दी चले गए।

सियासी गलियारों में चर्चा है कि ग्वालियर के भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति और प्रशासनिक तौर पर हुए फेरबदल को लेकर सिंधिया नाराज चल रहे हैं। ग्वालियर का जिला अध्यक्ष अभय चौधरी को बनाया गया है जो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक हैं। यही कारण था कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पहुंचने के बाद सिंधिया वहां से चले गए।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now