सपा ने मनमोहन सरकार के समय उठाया व्यक्तिगत लाभ, यूपी के साथ किया पाप : महेंद्र नाथ पांडेय
मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करने के दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि अब सारा देश यह महसूस कर रहा है कि अडानी मसले का बहाना बनाकर विपक्ष ने सिर्फ संसद को ठप्प करने का प्रयास किया, जबकि सरकार शुरू से ही इस मसले पर निष्पक्ष कदम की बात कहती रही, जहां तक बाकी प्रक्रिया की बात है, मामला सुप्रीम कोर्ट के दायरे में है। लेकिन कांग्रेस का दोहरा चरित्र शुरू से ही रहा है। उन्होंने संसद ठप्प करने का प्रयास किया और दूसरी तरफ अडानी का राजस्थान में स्वागत किया, आगे भी करेंगे, क्योंकि कांग्रेस ने देश के प्रति कभी भी स्पष्ट सोच और समग्र चरित्र के साथ काम नहीं किया।
मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योग धंधे को लेकर वातावरण बदलने का काम किया। पीएलआई जैसी योजनाओं से उद्योगों को मदद देने का काम किया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 28 करोड़ 37 लाख लोग कवर हुए हैं, अटल पेंशन योजना में 4 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है। डीबीटी का सबसे बेहतर इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री मोदी ने यह दिखा दिया है कि एक संकल्पबद्ध प्रधानमंत्री कैसे काम करता है।
उन्होंने कहा कि 5 करोड़ से ज्यादा बच्चों का देश में टीकाकरण हुआ है, श्रमिक कल्याण के लिए पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 44 करोड़ 32 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत किए जा चुके हैं।
--आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके