संविदा कर्मी ने सरकारी बस चुराई, बस बरामद, हुआ गिरफ्तार
नोएडा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने मोरना डिपो से ग्रेटर नोएडा डिपो की बस ले जाने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर रोडवेज बस बरामद की गई है। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने मोरना डिपो से ग्रेटर नोएडा डिपो की बस ले जाने वाला अभियुक्त मुकेश शर्मा को ग्राम बरौला से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर मोरना बस स्टैंड सीएनजी पंप सेक्टर-35 से चोरी की गई ग्रेटर नोएडा डिपो की बस बरामद की गई है।
Nov 1, 2022, 23:01 IST
|


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त मुकेश शर्मा मोरना डिपो पर सविंदा कर्मी ड्राइवर के पद पर माह फरवरी तक कार्यरत था। उसके नौकरी छोडने के उपरांत वह दिनांक 30 अक्टूबर को अपनी सिक्योरिटी मनी के 10,000 रुपए लेने एआरएम के पास आया था, जिसपर एआरएम के रुपए ना देने पर अभियुक्त ने डुप्लीकेट चाबी की सहायता से उक्त बस(जिसका ड्राइवर खाना खाने चला गया था) को चुपचाप मोरना डिपो से लेकर चला गया एवं बस को शशि चौक के पास, महर्षि बाल्मीकि रोड पर खडा करके बस की बैट्री अपने साथ लेकर चला गया। संविदा कर्मी ने बैटरी बेच दी थी। जिसके बाद पुलिस ने बाद और बैटरी बरामद कर ली है।

--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now