शराब माफिया और पुलिसिया गठजोड़ से आतंकित हैं नालंदा के महादलित : भाजपा

बिहारशरीफ, 15 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार भाजपा उपाध्यक्ष व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन ने नालंदा के सिलाव में कथित तौर पर शराब माफिया द्वारा मारे गये महादलित समाज के रामकृष्ण रविदास के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाते हुए उन्हें आर्थिक मदद दी तथा आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया।
 | 
शराब माफिया और पुलिसिया गठजोड़ से आतंकित हैं नालंदा के महादलित : भाजपा बिहारशरीफ, 15 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार भाजपा उपाध्यक्ष व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन ने नालंदा के सिलाव में कथित तौर पर शराब माफिया द्वारा मारे गये महादलित समाज के रामकृष्ण रविदास के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाते हुए उन्हें आर्थिक मदद दी तथा आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया।

पिछले हफ्ते हुए इस जघन्य कांड की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस नृशंस कांड से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में कानून व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और यहां शराब माफियाओं का राज चलता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उससे शराब माफिया और पुलिस के मजबूत गठजोड़ का साफ पता चलता है।

पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों का कहना है ऐसी कोई गली या मुहल्ला नहीं है जहां शराब नहीं बेची जा रही हो।

परिजनों का कहना है कि मृतक अपने इलाके में शराब बेचे जाने का विरोध करता था, जिसे लेकर शराब माफियाओं ने उसे धमकी भी दी थी। बाद में उन्होंने रामकृष्ण और उनके परिजनों को जाति सूचक गलियां देते हुए उन्हें दिन दहाड़े घर से उठा लिया।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now